![]() |
अधूरी दिल की दास्तान को पूरा करना नहीं आता
वो कहते है हमें की, हमारे ख्याल को दिल से
निकालकर आगे बढ़ जाओ
पर क्या करें हमें उनकी तरह हमारे दिल को झूठा
दिलासा देना नहीं आता
Author - vikash soni
7. हम भी कभी अकेले मे उनकी यादो को याद करके
मुस्कुरा दिया करते है
फिर भले ही रात मे राजाई के भीतर संदर जितना आँसू
बहा दिया करते है
लोग हमसे कहते है कि क्या मिला तुम्हे मोहब्बत करके
ओर, फिर हम भी उन्हें अपनी अधुरी प्रेम कहानी का
किस्सा सुना दिया करते है
Author - vikash soni
8. मेने जिंदगी कि किताब को पड़ा है करीब से
अक्सर यहाँ लोगों कि ख़्वाइसे अधुरी रह जाती है
मेने जिंदगी कि किताब को पड़ा है करीब से
अक्सर यहाँ अपनों कि उम्मीदे हमसे टूट जाती है
मेने जिंदगी कि किताब को पड़ा है करीब से
अक्सर यहाँ दोस्तों कि हमदर्दी कम पड़ जाती है
मेने जिंदगी कि किताब को पड़ा है करीब से
अक्सर यहाँ लोगों कि प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है
क्या मिला मुझे जिंदगी कि किताब को पड़के
अक्सर मेरी खमोशी टूट जाती है
मेने जिंदगी कि किताब को पड़ा है करीब से
अक्सर यहाँ लोगों कि ख्याइसे अधुरी रह जाती है
Author - vikash soni
9. हमारा इश्क़ अब हमें अधूरा सा लगने लगा
प्यार वादा था जो उनका अब हमें झूठा सा लगने लगा
अब कैसे सभाले उनकी बेफाई से खुद को क्योंकि
उनकी यादों का समंदर भी अब हमें सूखा सा लगने लगा
Author -vikash soni
10. उनके बगैर मन लगता नहीं लगाना पड़ता है
दिल का दर्द दिखता है मगर छिपाना पड़ता है
हम जाकर किसे सुनाये अपने इस जख़्मी दिल कि दास्तान
आँखो मे लेकर आशु फिर भी होठों से मुस्कुराना पड़ता है
Author -vikash soni
No comments:
Post a Comment