song of Fasle Lyrics by Author_Vikash Soni
करते गुजर कर ना सके
खमोश लब कुछ कह ना सके
उनके बिना हम रह ना सके
दर्द जुदाई का सह ना सके
ये फासले.........बेदर्द है,
तुम साथ हों तो क्या हर्ज है
तेरी बाते याद आये
तेरी यादें युँ सताये
हमको जीना सिर्फ़ तेरे संग
क्यों ना ये रिश्ता फिर निभाये
ये फासले.........बेदर्द है,
तुम साथ हों तो क्या हर्ज है
तुम्हें बाहों में भर ना सके
अपना तुम्हें हम कर ना सके
तेरी निदों में आ ना सके
तेरे दिल में रह ना सके
ये फासले.........बेदर्द है,
तुम साथ हों तो क्या हर्ज है
तेरा रास्ता मुड़ के देखु
तेरा मुखड़ा फिर से चुमु
तेरी आँखों के आँसू
में गिरने से रोकूं
ये फासले.........बेदर्द है,
तुम साथ हों तो क्या हर्ज है
करते गुजर कर ना सके
खमोश लब कुछ कह ना सके
उनके बिना हम रह ना सके
दर्द जुदाई का सह ना सके
ये फासले.........
Author - Vikash Soni
No comments:
Post a Comment